देवरिया न्यूज़

: :

पहलगाम हमले पर पाक के खिलाफ सरकार सख्त, सिंधु जल समझौता रोकने समेत लिए ये पड़े फैसले

देवरिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा और विरोध हो रहा है। आतंकियों ने 22 अप्रैल को 3 से 4 बजे के बीच इस कायराना करतूत को अंजाम दिया। जंगल के रास्ते घुसे आतंकियों ने पहलगाम में घूम रहे टूरिस्टो का धर्म पूछ-पूछ कर उन्हें गोली मारी। आतंकी आर्मी के कपड़ों में आए थे और सभी से उनका धर्म पूछने लगे जिन्होंने भी खुद को हिंदू बताया आतंकियों ने उन पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अलग-अलग राज्यों से आए 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सैलानियों में सभी पुरुष हैं।

कैबिनेट बैठक में पाक के खिलाफ बड़े फैसले

पीएम मोदी ने हमले की खबर सुनते ही अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में रोक दिया और देश वापस लौट आए। वापस आते ही सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर ही बैठक ही उसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक ली। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ की बड़े फैसले लिए गए हैं। जो इस प्रकार है-

सिंधु जल समझौता रोका गया- जब तक पाकिस्ता की तरफ से आतंकवादी गतिविधियां नहीं रुकती 1960 सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी गई है।

अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद- बैठक में अटारी-वाघा चेक पोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है। जो लोग पहले ही दस्तावेजों के साथ बॉर्डर पार कर चुके हैं उन्हें 1 मई से पहले वापस लौटना होगा।

भारत के पाकिस्तानी नागरिकों का विजा रद्द- भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों SAARC वीजा योजना छूट के तहत भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। साथ ही पहले जिन्हें वीजा जारी कर दिए गए हैं उन्हें भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए जाएंगे। विजा के तहत पहले से ही भारत में रह रहे नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा।

पाक सैन्य सलाहकारों को भी छोड़ना होगा देश

भारत ने दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा और सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया गया है। उन्हें एक हफ्ते के अंदर भारत छोड़ना होगा। साथ ही भारत ने इस्लामाबाद से अपने सलाहकारों के साथ सभी सहयोगी स्टाफ को भी वापस बुला लिया गया है।

उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाई गई

उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या जो अब तक 50 थी उसे घटाकर 30 कर दिया गया है। यह फैसला 1 मई 2025 से लागू कर दिया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ितों से की मुलाकात

हमले की खबर मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह बुधवार 23 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ आपात बैठक भी की। गृहमंत्री ने बैठक के बाद अस्पताल पहुंचकर आतंकी हमले के घायलों से भी मुलाकात की। हमले में मारे गए लोगों को गृहमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां से दिल्ली लौटकर अमित शाह कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए।

संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी      

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार हमले को कुल 4 आतंकियों ने अंजाम दिया। जिनमें से 3 आतंकियों के स्केच भी जारी किय गया है। बताया जा रहा है चार आतंकियों में से 3 पाकिस्तान के जबकी एक कश्मीर का स्थानीय निवासी है। इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अभु तल्हा बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। आतंकियों का सुराग बताने पर 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *